Government
SBI Clerk 2020 Mains exam: एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा

Page Media:- SBI Clerk 2020 Mains exam: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कल यानी कि ऑनलाइन मोड में (SBI Clerk Mains 2020 exam) परीक्षा आयोजित करेगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त की है अब वे मेंस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बस परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि वे अपने साथ अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पर एक वैध फोटो आईडी प्रूफ के साथ अपना एडमिट कार्ड ले जाना चाहिए।
महामारी को ध्यान में रखते हुए SBI क्लर्क 2020 मेन्स परीक्षा के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए है। वहीं परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर मास्क पहनना होगा। अगर कोई भी अभ्यर्थी मास्क नहीं पहनता है तो फिर उसे सेंटर में अंदर अनुमति नहीं मिलेगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
SBI Clerk 2020 Mains exam: ये है महत्वपूर्ण तिथियां
एसबीआई र्क्लक एडमिट कार्ड- 20 अक्टूबर, 2020
र्क्लक एग्जाम- 31 अक्टूबर, 2020
एसबीआई र्क्लक रिजल्ट- जल्द होगा जारी
SBI क्लर्क परीक्षा देश भर में SBI ब्रांच में क्लर्क और जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। वहीं परीक्षा के दो चरण हैं। इनमें प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा होती है।
Covid - 19
नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के सख्त निर्देश

Page Media: – स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के फैलाव व सम्भावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त, पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं।
जनता के बीच कोरोना प्रोटोकॉल
अधिकारी अपने-अपने जिलों में जनता के बीच कोरोना प्रोटोकॉल जैसे कि मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग इत्यादि को सख्ती से लागू करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, सभी स्कूल, व्यवसाय परिसर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि पर मास्क न पहनने वालों का चालान करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
जनता को इस संबंध में जागरूक
साथ ही उन्होंने यह भी कहा की आम जनता को इस संबंध में जागरूक करने के लिए सभी सार्वजनिक स्थानों पर इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की आम जनता को इस संबंध में जागरूक करने के लिए सभी सार्वजनिक स्थानों पर इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाए।
नए वेरिएंट ओमीक्रॉन व संभावित तीसरी लहर
उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका में पाए गए कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन व संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व संबंधित विभागों के अधिकारियों को सचेत रहना होगा साथ ही टेस्टिंग को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो हरियाणा में विदेशी यात्रियों के आने पर नए नियम लागू किए जा सकते हैं।
Crime
कृषि कानूनों की वापसी के बाद एक और बड़ा फैसला, अब पराली जलाना जुर्म नहीं

Page Media: – पिछले 1 साल से चल रहे कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन को समाप्त करने और वापस घर लौटने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानो से 19 नवंबर को ही कर दी थी। घर वापसी की अपील के बाद भी किसानो ने बिना अपनी मांगों को मनवाए वहां से न जाने की ठान रखी है।
सोमवार को संसद की कार्यवाही के बाद मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 2014 के बाद से एमएसपी की खरीद को दोगुना कर दिया गया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में कई फसलों पर ये दाम लागू किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने के लिए प्रधानमंत्री ने कमेटी की गठन की घोषणा की है, उनकी रिपोर्ट आते ही उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
किसान अभी भी एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने पर कहा कि यह राज्यों का विषय है, इसलिए इन मामलों पर संबंधित राज्य सरकारें फैसला करेंगी। साथ ही यह भी कहा की सरकार ने किसानों द्वारा पराली जलाने को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है। उन्होंने किसानों की इस मांग को केंद्र सरकार द्वारा मान लेने का ऐलान किया।
तीनों कृषि कानून वापसी के ऐलान को देखते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों की लगभग सभी मांगें को मान लिया गया है। ऐसे में उन्हें अब अपने-अपने घरों को वापस लौट जाना चाहिए। कृषि मंत्री ने कहा संसद में बिल लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो ऐसे में किसानों के आंदोलन का अब कोई औचित्य नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि किसान अब बड़े मन का परिचय दें।
EDUCATION
जिले में नेशनल रोल प्ले एवं फोक डांस की फरीदाबाद खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

Page Media: – राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी नंबर-5 में सोमवार को खंड स्तरीय भूमिका निर्वहन एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, गुरुग्राम के निर्देशानुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पाली की विंग डीआरयू के तत्वाधान में इस प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य करणपाल द्वारा की गई। भूमिका निर्वहन प्रतियोगिता में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली ने प्रथम स्थान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजरोंदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी-3 को प्रथम स्थान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय 21d को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

दोनों कार्यक्रमों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाली यह टीम आगे चलकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आयोजक विद्यालय के प्राचार्य करण पाल द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और शील्ड से सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में डॉ ऋषि पाल शर्मा, मीनाक्षी, सरस्वती और पूनम कुमारी ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम का विशिष्ट मंच संचालन डाइट पाली के विंग इंचार्ज प्रवक्ता जलवंत सिंह ने किया।

-
Others2 years ago
OYO होटल में चल रहा था कसीनो , क्राइम ब्रांच 30 की रेड में दो लड़कियों सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
-
Others2 years ago
Noida Metro:- नोएडा में 7 सितंबर से शुरू होगी मेट्रो की सवारी, सभी स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें, ये रहेंगे नियम
-
Crime2 years ago
पुलिस ने पिता को किया था बेइज्जत, गुस्से में बेटा IPS ..
-
Others2 years ago
NEET एडमिट कार्ड नहीं मिलने से परेशान थी छात्रा, किया सुसाइड
-
Covid - 192 years ago
इस बार नहीं मनाया जायेगा फरीदाबाद (बल्लबगढ़) में दशहरा का पर्व
-
Others2 years ago
मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल संजय कॉलोनी, सेक्टर 23 फरीदाबाद के छात्रों ने सोशल डिस्टेंस की चेतावनी देने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस/कार्ड बनाया पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर ई- कार्ड के बारे में दी जानकारी।
-
Others2 years ago
मोरेटोरियम पर सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम राहत, दो महीने तक कोई भी लोन NPA नहीं
-
Latest news2 years ago
भूत, चुड़ैल, आखिर क्यों फैलती हैं ऐसी अफवाहें?